कटक एससीबी में शिशु को नोचकर खाते दिखे कुत्ते

नगर स्थित राज्य के प्रमुख अस्पतालों में एक, श्रीरामचंद्र भंज (एससीबी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार को मानवता को शर्मसार करने देने वाली दो घटनाएं सामने आयी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 04:08 PM (IST)
कटक एससीबी में शिशु को नोचकर खाते दिखे कुत्ते
कटक एससीबी में शिशु को नोचकर खाते दिखे कुत्ते

जागरण संवाददाता, कटक : नगर स्थित राज्य के प्रमुख अस्पतालों में एक, श्रीरामचंद्र भंज (एससीबी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाली दो घटनाएं देखने को मिलीं। एक तरफ जहां अस्तपाल के शिशु भवन परिसर में कुत्ते के मुंह में एक शिशु का सिर देखने को मिला, जिसे कुत्ते नोचकर खा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ मेडिसीन वार्ड के आगे एक असहाय वृद्ध का शव घंटों तक पड़ा रहा, जिसकी कोई सुधि लेने वाला नहीं दिखा।

राज्य के सबसे प्रमुख मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में इस तरह की घटना पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि एससीबी प्रबंधन के मनमाने रवैये की वजह से राज्य का प्रमुख अस्पताल में अब चिकित्सा सेवा बदहाल होती जा रही है। वहीं, ं दूसरी तरफ शिशु भवन में शिशु का सिर कहां से आया है, यह किसी को नहीं पता है। शिशु भवन के अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, जांच के बाद सच्चाई पता चल जाएगी।

chat bot
आपका साथी