बढ़ेगी राउरकेला स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राउरकेला स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए स्टील अथॉि

By Edited By: Publish:Fri, 12 Aug 2016 02:52 AM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2016 02:52 AM (IST)
बढ़ेगी राउरकेला स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर :

राउरकेला स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने लक्ष्य रखा है। इसी संदर्भ में सेल के चेयरमैन पीके सिंह ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात भी किए। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद सेल के चेयरमैन ने कहा कि स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता 2 से 4.5 मिलियन टन बढ़ाने को लक्ष्य रखा जाएगा। उसी तरह 10 हजार करोड़ रुपया विनिमय में प्लांट के आधुनिकीकरण की बात भी उन्होंने कही। इसी तरह राउरकेला सेल की तरफ से एक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल स्थापित करने के साथ ही सुंदरगढ़ के पुरानापानी में एक सीमेंट कारखाना तथा कौशल विकास प्रशिक्षण प्रतिष्ठान खोलने के लिए मुख्यमंत्री ने सिंह को प्रस्ताव दिया।

chat bot
आपका साथी