Road accident in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो की हालत गम्भीर

Road accident in Bhubaneswar भुवनेश्‍वर के नालको चौक पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और दो बुरी तरह घायल हो गये।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 03:36 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 03:36 PM (IST)
Road accident in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो की हालत गम्भीर
Road accident in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो की हालत गम्भीर

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। राजधानी भुवनेश्वर स्थित नालको चौक पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बुधवार देर रात को यह सड़क हादसा हुआ है। नालको चौक पर दो कार आमने सामने से टकरा गई। दोनों कारों की टक्कर इतनी तेज थी दोनों कार के परखच्चे उड़ गए हैं। मृतकों में एक महिला के साथ कुल चार लोग शामिल हैं। मृतकों में से एक का परिचय मिला है। इनका नाम बरदा प्रसन्न परिड़ा है और नीलाद्री विहार इलाके के रहने वाले है। 

स्थानीय चन्द्रशेखरपुर पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात करीबन 1 से 2 बजे के बीच यह हादसा हुआ है। नालको चौक के पास दो कार के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई है। एक कार में छह लोग सवार थे जिसमें दो महिला हैं एवं चार पुरुष थे। ये सभी लोग एक ही परिवार से होने की बात कही जा रही है। ये लोग बालेश्वर से लौट रहे थे। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई है। अन्य एक व्यक्ति आचार्य विहार की तरफ से आ रहे थे। उनका परिचय नहीं मिल पाया है। हादसे के समय दोनों ही कार की गति काफी तेज होने का अनुमान किया जा रहा है। 

चन्द्रशेखरपुर थाना पुलिस का कहना है कि जिस गाड़ी ने धक्का दिया है वह विपरीत दिशा से आ रही थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है। जो दो लोग घायल हैं, उनके स्वस्थ होने के बाद किस वजह से यह हादसा हुआ है, उसका पता चल पाएगा। दोनों गाड़ियों का नंबर ओडी 33वाई 3649 तथा ओडी-02-एए-8100 है। दुर्घटना में दोनों कार पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

chat bot
आपका साथी