पूजा शांति पूर्वक मनाने में जुटी पुलिस

कमिश्नरेट पुलिस ने दुर्गा पूजा के अवसर पर जबरन चंदा वसूलने और गुंडागर्दी कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 05:01 PM (IST)
पूजा शांति पूर्वक मनाने में जुटी पुलिस
पूजा शांति पूर्वक मनाने में जुटी पुलिस

जासं, भुवनेश्वर : कमिश्नरेट पुलिस ने दुर्गा पूजा के अवसर पर जबरन चंदा वसूलने और गुंडागर्दी करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखनी आरंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूजा के दौरान ट्रैफिक समस्या, भीड़ नियंत्रण पर फोकस किया जा रहा है। पूजा पंडालों के आसपास सादे पोशाक में पुलिस कर्मियों के अलावा संपृक्त पूजा कमेटियों के स्वेच्छासेवियों की सहायता ली जाएगी। पूजा को शांति पूर्वक मनाने के लिए संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। आपराधिक तत्वों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के साथ जबरन चंदा उगाही पर भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस कमिश्नर सत्यजीत महांति ने कहा कि अगर जबरन चंदा वसूली के आरोप में किसी अनुष्ठान या क्लब का नाम सामने आता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पंडालों के पास मेलोडी के समय भीड़-भाड़ नियंत्रण, समय पर मेलोडी कार्यक्रम समाप्त करने के लिए पूजा कमेटियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे। आवासीय इलाके में उंची आवाज में माइक, साउंड बक्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी