प्लस-2 दाखिले में इस बार प्रतिष्ठित कॉलेजों में कटऑफ घटा

इस बार मैट्रिक परीक्षा में पास फीसद कम होने का प्रभाव विभिन्न कॉलेज द्वारा जारी कटऑफ मा‌र्क्स पिछले वर्षो की तुलना में घट गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 06:37 AM (IST)
प्लस-2 दाखिले में इस बार प्रतिष्ठित कॉलेजों में कटऑफ घटा
प्लस-2 दाखिले में इस बार प्रतिष्ठित कॉलेजों में कटऑफ घटा

संसू, भुवनेश्वर : इस बार मैट्रिक परीक्षा में पास फीसद कम होने का प्रभाव विभिन्न कॉलेज द्वारा जारी कटऑफ मा‌र्क्स पर साफ नजर आ रहा है। प्रतिष्ठित कॉलेजों में भी पिछले साल के मुकाबले 2 फीसद तक कटऑफ मार्क कम देखा जा रहा है। जारी सूची के अनुसार, विज्ञान संकाय में कटक के रेवेंशा जूनियर कॉलेज, भुवनेश्वर के बीजेबी जूनियर कॉलेज का कटऑफ मा‌र्क्स सबसे ऊपर है। रेवेंशा में यह 88.83 फीसद है जबकि जूनियर बीजेबी कॉलेज का कटऑफ मार्क 88.33 फीसद, ब्रह्मापुर नीलकंठ नगर सरस्वती विद्यामंदिर का कटऑफ मार्क 88 फीसद दर्शाया गया है। इसके बाद बालेश्वर के उदयनाथ कॉलेज, भुवनेश्वर के बेसिक सांइस कॉलेज का नंबर है। यहां विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए कटऑफ मा‌र्क्स क्रमश: 86.17 और 85.2 फीसद है। इसी तरह कला संकाय के लिए कटऑफ मार्क 78.67 फीसद से प्रारंभ है। वाणिज्य संकाय में कटऑफ मार्क के मामले में बीजेबी जूनियर कॉलेज एवं रेवेंशा जूनियर कॉलेज आगे हैं। इन 2 प्रतिष्ठित कॉलेजों में कटऑफ मार्क क्रमश: 78.2 एवं 77.17 फीसद रखा गया है।

chat bot
आपका साथी