जांच में 51 नामांकन पत्र पाए गए वैध

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राजधानी भुवनेश्वर के उपनगरीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार पंचायत समि

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 02:47 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 02:47 AM (IST)
जांच में 51 नामांकन पत्र पाए गए वैध
जांच में 51 नामांकन पत्र पाए गए वैध

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राजधानी भुवनेश्वर के उपनगरीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार पंचायत समिति के 11 जिला परिषद जोन के लिए दाखिल 52 नामांकन पत्रों में से जांच के बाद 28 नंबर जोन क लिए निर्दलीय उम्मीदवार बनजा भूषण सेठी का नामांकन खारिज हो गया। जबकि बाकि बचे 51 नामांकन पत्र सही पाए गये हैं। 21 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं और इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। सभी की नजरें अब 21 जनवरी पर टिकी हैं। सत्तारूढ़ दल बीजद के एक मंत्री सहित तीन विधायक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिससे उनकी साख दांव पर लगी हुई है। उपरोक्त 11 जिला परिषद जोन में से जोन नंबर 29 को लेकर लोगों की उत्सुकमा बढ़ी हुई है। वर्ष 2012 के पंचायत चुनाव में यहां बीजद प्रत्याशी संग्राम केशरी पाइकराय सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रहे थे । लेकिन इस बार संग्राम ने पाला बदलते हुए बीजद छोड़ कर भाजपा का हाथ थाम लिया है। जिससे जोन नंबर 29 पर सबकी नजरें टिक गई है। बीजद पर यहां जीत हासिल करने का दवाब है तो संग्राम केशरी को अपनी लोकप्रियता साबित करनी होगी। यह इलाका राज्य के पर्यटन मंत्री अशोक चंद्र पंडा के विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। मंत्री के लिए यह सम्मान का प्रश्न बन गया है कि किस तरह बीजद उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराई जा सके। इसेक अलावा विधायक भागीरथी बड़जेना एवं शशि भूषण बेहेरा एवं प्रियदर्शी मिश्र के लिए भी पंचायत चुनाव सम्मान का प्रश्न बन गया है। राजधानी भुवनेश्वर के अंतर्गत आने वाले इन पंचायतों में राजनीतिक सरगर्मी अचानक तेज हो गई है।

chat bot
आपका साथी