अब मो सरकार योजना में श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा विभाग भी

राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही मो सरकार योजना में अब श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा विभाग को भी शामिल कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 06:19 AM (IST)
अब मो सरकार योजना में श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा विभाग भी
अब मो सरकार योजना में श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा विभाग भी

जासं, भुवनेश्वर : राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही 'मो सरकार' योजना में अब श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा विभाग को भी शामिल कर लिया गया है। बुधवार को लोकसेवा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मो सरकार में शामिल होने के बाद प्रत्येक श्रमिक इस कार्यालय आकर सुखद अनुभूति ले सकेंगे। विभिन्न स्तर पर श्रमिकों को सशक्त करने की दिशा में यह सहायक होगी। राज्य सरकार एवं जनसाधारण के बीच के संबंध व विश्वास को मजबूत करने के क्षेत्र में मो सरकार योजना कारगर साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की इस नई योजना में लोगों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। आम लोगों के विकास की धारा में श्रमिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उनके संघर्ष में समाज को सहयोग का हाथ बढ़ाने की जरूरत है। राज्य सरकार की निर्माण श्रमिक कल्याण योजना एक युगांतकारी योजना है। इससे श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा मिल रही है। श्रमिकों को शिक्षा, विवाह एवं मातृत्व में सरकार मदद कर रही है। मो सरकार योजना में इस विभाग के शामिल हो जाने से विभाग की व्यवस्थाएं और मजबूत एवं पेशेवर होने की हमें उम्मीद है। इससे प्रत्येक श्रमिक स्वाभिमान का अनुभव कर पाएंगे। सरकारी कार्यालय में आने वाले श्रमिक सुखद अनुभव कर लौंटें, इस संदर्भ में विभाग को ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी