स्वतंत्रता दिवस परेड को दल तय करेंगे आइजी, स्थान डीसीपी

इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस परेड में पाइक विद्रोह को प्रमुखता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 02:46 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 02:46 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस परेड को दल तय करेंगे आइजी, स्थान डीसीपी
स्वतंत्रता दिवस परेड को दल तय करेंगे आइजी, स्थान डीसीपी

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस परेड में पाइक विद्रोह को प्रमुखता दी जाएगी। सचिवालय में आयोजित तैयारी बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ प्रशासक असित कुमार साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में पुलिस महानिदेशक, सूचना व लोक संपर्क सचिव, गृह विभाग के सचिव, डीसीपी एवं लोक संपर्क विभाग के निदेशक शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय परेड के लिए हिस्सा लेने वाले दलों की संख्या आइजी संजीव पंडा तय करेगें। डीसीपी सत्यब्रत भोई को परेड के लिए स्थान एवं आसपास की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि पाईक विद्रोह की 200वीं वर्षगांठ संपन्न होने के मद्देनजर इसबार स्वतंत्रता दिवस परेड में पाइक विद्रोह को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। नई दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड की तरह राज्य परेड में बीएसएफ, आइटीबीपी की तरह सशस्त्र सीमा बल के जवान हिस्सा लेंगे। परेड़ को और अधिक आकर्षक और रंगारंग किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी