जयंती पर याद किए गए उत्कल गौरव मधुसूदन दास

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : उत्कल गौरव मधुसूदन दास की जयंती शुक्रवार को सूबे में मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 02:45 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 02:45 AM (IST)
जयंती पर याद किए गए उत्कल गौरव मधुसूदन दास
जयंती पर याद किए गए उत्कल गौरव मधुसूदन दास

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : उत्कल गौरव मधुसूदन दास की जयंती शुक्रवार को सूबे में मनाई गई। इस अवसर पर राजधानी भुवनेश्वर सहित सूबे के अन्य भागों में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजभवन चौक स्थित उत्कल गौरव मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। इसके बाद विधानसभा परिसर में स्थापित उत्कल गौरव की प्रतिमा पर सीएम, विधानसभाध्यक्ष निरंजन पुजारी, मंत्रिमंडल के कई सदस्य, सांसद तथा विधायकों ने भी उत्कल गौरव मधुसूदन दास की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद स्थानीय जयदेव भवन में उत्कल गौरव मधुसूदन दास की जीवनी पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी को सूचना जनसंपर्क मंत्री विक्रम केशरी आरूख ने उद्घाटन किया। शाम के समय स्थानीय जयदेव भवन में ही एक राज्य स्तरीय सभा आयोजित की गई, जिसमें उपस्थिति अतिथियों ने मधुसूदन दास की जीवनी पर अपने अपने विचार रखे। उल्लेखनीय है कि उत्कल गौरव मधुसूदन दास का जन्म कटक जिले के सत्यभामापुर बहुगांव में हुआ था। मधु बाबू पहले ओड़िया के तौर पर 1870 में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की थी। 1878 में वह कानून की डिग्री हासिल कर वकालत की शुरूआत किए थे। 1913 में वह बिहार-ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए थे।

chat bot
आपका साथी