Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में रिकार्ड 561 नए मामले, दो और कोरोना मरीजों की गई जान

Odisha Coronavirus News Update ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 561 नए मामले सामने आए हैं और दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 08:26 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 02:24 PM (IST)
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में रिकार्ड 561 नए मामले, दो और कोरोना मरीजों की गई जान
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में रिकार्ड 561 नए मामले, दो और कोरोना मरीजों की गई जान

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में शुक्रवार को रिकार्ड 561 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान होने के साथ दो संक्रमितों  की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8106 हो गई है। इसमें 5502 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2567 सक्रिय मरीज हैं जबकि कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर अब 29 हो गई है।

प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमित पाए गए 561 मरीजों में से 425 क्वारंटाइन सेंटर से हैं जबकि 136 स्थानीय लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित मरीजों में गंजाम जिले से सर्वाधिक 283 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि कटक जिले से 81 तथा रायगड़ा जिले से 78 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा बरगड़ जिले से 21, भद्रक जिले से 1, बलांगीर जिले से 19, ढेंकानाल जिले से 3, जगतसिंहपुर जिले से 6, जाजपुर जिले से 3, झारसुगुड़ा जिले से 2, कालाहांडी जिले से 5, केन्द्रापड़ा जिले से 2, केन्दुझर जिले से 6, खुर्दा जिले से 26, कोरोपुट जिले से 4, मयूरभंज जिले से 10, पुरी जिले से 1, सम्बलपुर जिले से 8, सुन्दरगड़ जिले से 3, लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ का एक जवान कोरोना से संक्रमित पाया गया है।  

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक गंजाम जिले से हैं। इसमें से एक 66 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई है जो हाई ब्लडप्रेशर से पीड़ित था। इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मौत हुई है। उसी तरह से मधुमेह या डाइबिटीज से पीड़ित 40 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मृत्यु हुई है। दो नए मृतक के साथ गंजाम जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 17 हो गई है। उसी तरह से राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। इससे पहले अनुगुल से 1, बरगड़ जिले 1, कटक जिले से 4, खुर्दा जिले से 5 एवं पुरी जिले से 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

ओडिशा में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए थे और दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी । दोनों मृतक पुरुष हैं, एक गंजाम जिले का रहना वाला है तो दूसरा अनुगुल जिले का है। नए संक्रमित मरीजों में 193 क्‍वारंटाइन सेंटर से हैं जबकि 36 स्‍थानीय लोग हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार अनुगुल जिले में कोरोना से मौत का यह पहला मामला सामने आया है जबकि गंजाम में अब तक 15 लोग इस संक्रमण से मर चुके हैं।

ओडिशा में अब तक 274672 लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है। 7545 लोग कोरोना संक्रमित पाए गई हैं जबकि 5353 पूरी तरह स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। 2157 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। राज्‍य में अब तक कुल 27 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।   

chat bot
आपका साथी