अनूठा सम्मान: IPL बेंगलुरु टीम के खिलाड़ी ने अपनी जर्सी पर लिखा ओडिशा के कोरोना योद्धा का नाम

सोमवार को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल मैच (IPL Match) में कोरोना योद्धा को अनोखा सम्‍मान देने के लिए एक खिलाड़ी ने ओडिशा के एक कोरोना योद्धा का नाम अपनी जर्सी पर लिखा था।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:15 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 11:15 AM (IST)
अनूठा सम्मान: IPL बेंगलुरु टीम के खिलाड़ी ने अपनी जर्सी पर लिखा ओडिशा के कोरोना योद्धा का नाम
IPL खिलाड़ी ने जर्सी पर लिखवाया कोरोना योद्धा का नाम

भुवनेश्वर, शेषनाथ राय। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच में बेंगलुरु के एक खिलाड़ी ने ओडिशा के एक कोविड योद्धा का नाम अपनी जर्सी पर लिखा था। इस मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने अपनी जर्सी पर कोविड योद्धाओं का नाम लिखकर उन्हें सम्मान देने का प्रयास किया है। इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्रिस मोरिस ने अपनी जर्सी पर ओडिआ कोविड योद्धा नीलाचल परिड़ा का नाम लिखा है। इसके साथ ही मोरिस ने अपने ट्वीटर एकाउंट का नाम भी बदलकर नीलाचल परिड़ा कर दिया है।

 इस संदर्भ में मोरिस ने ट्वीट कर कहा है कि लाकडाउन के समय नीलाचल परिड़ा सब्जी की दुकान कर वरिष्ठ नागरिक को मुफ्त में सब्जी दे रहे थे। उन्हें मेरा सलाम है। मैं उन्हेंं सम्‍मान देते हुए यह जर्सी पहनी है। केवल मोरिस ही नहीं बल्कि बेंगलुरु के सभी खिलाड़ी अपनी जर्सी में कोविड योद्धाओं का नाम लिखकर मैदान में उतरे थे। 

 गौरतलब है कि भुवनेश्वर के नीलाचल परिड़ा पर्वतारोही हैं। पिछले कुछ साल से वह ड्राइवर के तौर पर काम करते हुए कुछ रुपये संचय किए थे। नीलाचल अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में पर्वतारोहण के लिए रूस जाने वाले थे। हालांकि लाकडाउन के कारण उनका कार्यक्रम रद हो गया। इसके बाद कोरोना के समय वह लोगों की मदद करने के लिए आगे आए। वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में सब्जी देने के साथ ही मास्क एवं व्यक्तिगत दुराव का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। 

chat bot
आपका साथी