कोविड संक्रमण के मामलों को देखते हुए ओडिशा सरकार ने निजी अस्‍पतालों को दिया ये आदेश

ओडिशा के सभी निजी अस्‍पतालों (Private Hospitals of Odisha ) में अब 50 प्रतिशत बेड और आइसीयू के 80 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 07:49 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 07:49 AM (IST)
कोविड संक्रमण के मामलों को देखते हुए ओडिशा सरकार ने निजी अस्‍पतालों को दिया ये आदेश
कोविड संक्रमण के मामलों को देखते हुए ओडिशा सरकार ने निजी अस्‍पतालों को दिया ये आदेश

भुवनेश्‍वर, एएनआइ। ओडिशा में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमित ( Coronavirus) मरीजों की संख्‍या को देखते हुए राज्‍य सरकार ने भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, बेरहामपुर और राउरकेला नगर निगम की सीमा में स्थित सभी निजी अस्‍पतालों (Private Hospitals of Odisha) को कोविड मरीजों (Covid Patient) के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया है। सरकार का कहना है कि 30 बेड या उससे अधिक बेड वाले सभी निजी अस्‍पतालों में 50 प्रतिशत बेड व 80 प्रतिशत आइसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे। 

गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं सोमवार को यहां रिकार्ड 4198 नए मामले सामने आए और 11 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। राज्‍य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब एक लाख 55 हजार को भी पार कर चुका है। राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या भी 637 तक पहुंच चुकी है। जिन 11 लोगों की मौत हुई है, उसमें कटक जिले से सर्वाधिक 4 मरीज हैं, जबकि खुर्दा जिले से 2, बलांगीर जिले से 2, कंधमाल जिले से 1, मयूरभंज जिले से 1, नयागड़ जिले से 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी