शाहरुख खान का विरोध करेगी कलिंग सेना

आगामी हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के उद्घाटन उत्सव में आमंत्रित फिल्म स्टार शाहरुख खान का कलिंग सेना विरोध करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 03:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 03:54 PM (IST)
शाहरुख खान का विरोध करेगी कलिंग सेना
शाहरुख खान का विरोध करेगी कलिंग सेना

जासं, भुवनेश्वर : आगामी हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के उद्घाटन उत्सव में आमंत्रित फिल्म स्टार शाहरुख खान के आने का कलिंग सेना विरोध करेगी। संगठन की ओर से कहा गया है कि यदि शाहरुख खान यहां आते हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और उन पर स्याही फेंकी जाएगी।

संगठन के मुखिया हेमंत रथ ने कहा है कि खान ने आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'अशोका' में ओडिशा और यहां के लोगों का अपमान किया था जिसका उस वक्त भारी विरोध हुआ था, सिर्फ एक हफ्ते बाद ही फिल्म को सिनेमा हॉल से हटा लिया गया था। संगठन ने इस बावत एक नवंबर को पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई है।

उल्लेखनीय है कि आगामी 28 नवंबर से कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर में हॉकी विश्वकप शुरू होने जा रहा है। 16 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन उत्सव में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शाहरुख खान को निमंत्रण भेजा है। बता दें कि हॉकी विश्वकप के ऑफीसियल एंथम सांग में शाहरुख खान भी हैं जिसके लिए सीएम ने उनकी तारीफ भी की थी।

chat bot
आपका साथी