शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव

सावन माह की अंतिम सोमवारी के मौके पर राजधानी स्थित महाप्रभु श्री¨

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 04:29 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 04:29 PM (IST)
शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव
शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : सावन माह की अंतिम सोमवारी के मौके पर राजधानी स्थित महाप्रभु श्री¨लगराज व पुरी के श्रीलोकनाथ मंदिर समेत राज्य के तमाम शिवालयों में शिव भक्तों का बड़ा हुजूम नजर आया। श्री¨लगराज मंदिर में जल चढ़ाने करने के लिए ज्यादातर लोग कटक के गड़गड़िया घाट से जल लेकर रविवार की रात में ही पहुंच गए थे। भोर में कतारबद्ध होकर महाप्रभु को जल अर्पित किया। कांवरियों की भीड़ की देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कटक से लेकर भुवनेश्वर तक सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे। इस मार्ग पर रात भर कांवरियों का आना जाना लगा रहा। शिव भक्तों की सेवा के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने जगह जगह शिविर लगाया था। भोले बाबा के भजनों के बीच भक्तों के विश्राम, भोजन व कांवर रखने का उचित प्रबंध किया गया था। ¨लगराज मंदिर में भक्तों को कतार के जरिए एक एक जल चढ़ाने भेजा जा रहा था।

वहीं, पुरी के श्रीलोकनाथ मंदिर में भी कांवरियों खासी भीड़ रही। राज्य की विभिन्न नदियों से जल लेकर करीब 17 हजार कांवरियों का जत्था मंदिर पहुंचा था। श्रीलोकनाथ देव ट्रस्ट बोर्ड के मैनेजर अपच्छ परिड़ा के अनुसार रविवार शाम से ही भक्त कतार में लग गए थे। रात 12:05 बजे मंदिर का पट खोला गया। मंगल आरती के बाद रात 12:20 बजे से जलाभिषेक शुरू हो गया था।

chat bot
आपका साथी