प्रदेश में बनेगें चार और प्लानेटोरियम

छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुझान बढाने के लिए राज्य सरकार ने प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 04:18 PM (IST)
प्रदेश में बनेगें चार और प्लानेटोरियम
प्रदेश में बनेगें चार और प्लानेटोरियम

संवादसूत्र, भुवनेश्वर : छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुझान बढाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में चार और प्लानेटोरियम (ताराघर) बनाने की योजना बनाई है। सूत्रों के अनुसार, इन प्रस्तावित चार प्लानेटोरियम के निर्माण में करीब 45 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। आगामी 3 साल के अंदर ये प्लानेटोरियम बनकर तैयार हो जाएंगे। सरकार की ओर से इन प्लानेटोरियम के लिए बारीपदा, रायगड़ा, गोपालपुर और केंदुझर का चयन किया गया है। इनमें से गोपालपुर प्लानेटोरियम के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये का खर्च आकलन किया गया है जबकि अन्य प्लानेटोरियम के निर्माण में 10-10 करोड़ रुपये खर्च आने की बात सामने आई है। सूत्रों की माने तो गोपालपुर के प्रस्तावित प्लानेटोरियम के लिए 10 एकड़ जमीन की भी पहचान हो चुकी है। इसमें से 5 एकड़ जमीन पर प्लानेटोरियम तथा शेष 5 एकड़ जमीन पर विज्ञान पार्क बनाया जाएगा। इन प्रस्तावित प्लानेटोरियम में 176 सीट की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह गंजाम जिले के गोपालपुर की तरह रायगड़ा में बनने वाले प्लानेटोरियम के लिए भी जगह की पहचान कर ली गई है। राज्य सरकार की संस्था इडको इसके लिए रायगड़ा में चार एकड़ जमीन मुहैया कराएगी ।

chat bot
आपका साथी