सुबह-सुबह बूथों पर पहुंचे उम्मीदवार, किया मतदान

ओडिशा में पहले चरण के चुनाव में राज्य की चार लोकसभा एवं 28 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 05:12 PM (IST)
सुबह-सुबह बूथों पर पहुंचे उम्मीदवार, किया मतदान
सुबह-सुबह बूथों पर पहुंचे उम्मीदवार, किया मतदान

जेएनएन, भुवनेश्वर : ओडिशा में पहले चरण के चुनाव में राज्य की चार लोकसभा एवं 28 विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। कोरापुट, कालाहांडी, नवरंगपुर तथा बरहमपुर लोस के साथ इनके अंतर्गत आने वाली 28 विस सीटों के लिए सुबह सात बजे से देर शाम तक चली मतदान की प्रक्रिया में उम्मीदवार भी पीछे नहीं रहे और सुबह ही निर्धारित बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कालाहांडी में कांग्रेस से लोकसभा के उम्मीदवार भक्तचरण दास ने अपने परिवार के साथ भवानीपाटना बूथ में मतदान किया। दास कालाहांडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनके बेटे सागर दास भवानीपाटना विधानसभा सीट से मैदान में हैं, दोनों ने एक ही बूथ पर मतदान किया। इसी तरह कोरापुट से कांग्रेस सांसद उम्मीदवार सप्तगिरी उलाका भी सुबह ही बूथ पर पहुंच गए और अपनी बारी आने पर ईवीएम का बटन दबाया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा कालाहांडी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे बसंत पंडा भी सुबह मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला। नवरंगपुर से बीजू जनता दल के सांसद उम्मीदवार रमेश माझी ने उमरकोट में मतदान किया। जयपुर से कांग्रेस विधायक व उम्मीदवार तारा प्रसाद वाहिनीपति ने मतदान किया। हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान देर शुरू हुआ।

chat bot
आपका साथी