24 घंटे में दूर होगी पानी की समस्या

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से सूबे के 112 शहरों में आपूर्ति किए जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 02:45 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 02:45 AM (IST)
24 घंटे में दूर होगी पानी की समस्या
24 घंटे में दूर होगी पानी की समस्या

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से सूबे के 112 शहरों में आपूर्ति किए जा रहे पानी में किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर लोग संयोग हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर 18003456770 पर फोन कर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर समस्या के समाधान करने के लिए गृह एवं नगर विकास विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है। विभागीय जानकारी के मुताबिक यदि लोगों को ठीक ढंग से पानी नहीं मिल रहा है तो वे अपनी शिकायत इस टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी जगह पर पानी की पाइप फट गई है, निम्न स्तर का पानी मिल रहा है, किसी सरकारी क्वाटर में लोगों को जनस्वास्थ्य विभाग की जरूरत के अनुरूप सुविधा नहीं मिल रही है, नलकूप खराब हो गया है तो फिर उक्त टोल फ्री नंबर पर शिकायत कोई भी व्यक्ति कर सकता है। यह टोलफ्री नंबर सरकारी कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कार्य करेगा।

chat bot
आपका साथी