धर्मेद्र प्रधान ने अनुगुल में सीटीटीसी केंद्र खोलने का किया आग्रह

नगर स्थित केंद्रीय टूल रूम व प्रशिक्षण केंद्र (सीटीटीसी) का एक विस्तारित केंद्र अनुगुल में स्थापित करने केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आग्रह किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 06:16 AM (IST)
धर्मेद्र प्रधान ने अनुगुल में सीटीटीसी केंद्र खोलने का किया आग्रह
धर्मेद्र प्रधान ने अनुगुल में सीटीटीसी केंद्र खोलने का किया आग्रह

संसू, भुवनेश्वर : नगर स्थित केंद्रीय टूल रूम व प्रशिक्षण केंद्र (सीटीटीसी) का एक विस्तारित केंद्र अनुगुल में स्थापित करने केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आग्रह किया है। प्रधान ने कहा है कि लघु उद्योगों के लिए प्रोडक्शन, डिजाइन, कंसल्टेंसी आदि प्रदान करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय की ओर से सीटीटीसी भुवनेश्वर में स्थापित किया गया है। इसके दो एक्सटेंशन सेंटर जाजपुर व रायगड़ा में हैं। इन केंद्रों के जरिये क्षेत्र में तकनीकी दक्षता प्रदान कर लोगों के लिए रोजगार सृजन हो रहा है तथा छोटे उद्योगों के विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है। अनुगुल भी उद्योगों का केंद्र है, ऐसे में यहां पर भी एक केंद्र स्थापित करने पर इस इलाके को लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी