बीपीयूटी परीक्षा मे 93 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण

बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (बीपीयूटी) के बीटेक एवं एमएससी का परीक्षा परिणाम गुरुवार को प्रकाशित किए जाने की जानकारी संस्थान की तरफ से दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:20 AM (IST)
बीपीयूटी परीक्षा मे 93 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण
बीपीयूटी परीक्षा मे 93 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण

जासं, भुवनेश्वर : बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (बीपीयूटी) के बीटेक एवं एमएससी का परीक्षा परिणाम गुरुवार को प्रकाशित किए जाने की जानकारी संस्थान की तरफ से दी गई है। बीटेक एवं एमएससी के फाइनल सेमेस्टार में 93 फीसद छात्र-छात्रा पास हुए हैं। कुल 11 हजार 700 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इसमें से 10 हजार से अधिक छात्र पास हुए हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही प्लस-2 विज्ञान परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुआ था। इस साल कुल 97377 छात्र-छात्रा परीक्षा दिए थे जबकि इनमें से कुल 68,374 छात्र-छात्रा पास हुए थे। इनमें 38,301 छात्र हैं जबकि 30,073 छात्राएं हैं।

chat bot
आपका साथी