ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों में बीएसएफ के जवानों ने किया योगाभ्यास Bhubaneswar News

Yoga Day 2019. ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों में बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स के जवानों अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योगाभ्यास किया।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 12:45 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 04:30 PM (IST)
ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों में बीएसएफ के जवानों ने किया योगाभ्यास Bhubaneswar News
ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों में बीएसएफ के जवानों ने किया योगाभ्यास Bhubaneswar News
भुवनेश्वर, एएनआइ। ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों में रविवार को बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योगाभ्यास किया।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार 21 जून को पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।

भारत की पांच हजार साल पुरानी परंपरा और अभ्यास का लाभ विश्वभर के लोगों को दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में योग को वैश्विक स्तर पर आयोजित किए जाने की अपील की थी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाए जाने की घोषणा कर दी थी।

पिछले साल योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम देहरादून में हुआ था, जिसमें पीएम मोदी ने शिरकत की थी। इस बार योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम झारखंड की राजधानी रांची में हो रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी