ओड़िशा: पिपिली से भाजपा के पराजित उम्मीदवार के घर बम से हमला, जांच में जुटी पुलिस

पिपिली विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पराजित उम्मीदवार अश्रित पटनायक के घर पर बम से हमला होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल।

By BabitaEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 01:30 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 01:30 PM (IST)
ओड़िशा: पिपिली से भाजपा के पराजित उम्मीदवार के घर बम से हमला, जांच में जुटी पुलिस
ओड़िशा: पिपिली से भाजपा के पराजित उम्मीदवार के घर बम से हमला, जांच में जुटी पुलिस

भुवनेश्वर, जेएनएन। ओड़िशा में लोकसभा ए​वं विधानसभा चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद पिपिली विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पराजित उम्मीदवार अश्रित पटनायक के घर पर बमबारी होने से उक्त इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

जानकारी के मुताबिक पुरी जिला के पिपिली ब्लाक अन्तर्गत चन्द्रादेईपुर पंचायत के कंटिया गांव में मौजूद भाजपा नेता अश्रित पटनायक के घर पर रात करीबन 12 बजे बम से हमला किया गया था। इस हमले में उनके घर का दरवाजा टूट गया था। हालांकि इसमें किसी प्रकार के जानमाल का नुकासन नहीं हुआ है।

सूचना के मुताबिक विधानसभा चुनाव में अश्रित पटनायक भाजपा से उम्मीदवार थे। वह बीजद के प्रदीप महारथी से 15787 वोट से पराजित हुए थे। राजनीतिक दुश्मनी के चलते उनके घर पर हमला किए जाने का संदेह किया जा रहा है। किसने यह बमबारी की है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है और ना ही पटनायक ने किसी के खिलाफ शिकायत की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अपनी तरफ से साइंटीफिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी