विस में केरोसीन कटौती पर भाजपा व बीजद में बहस

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राज्य सरकार ने केंद्र पर कम केरोसीन देने का आरोप लगाया है। ि

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 11:59 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 11:59 AM (IST)
विस में केरोसीन कटौती पर भाजपा व बीजद में बहस

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राज्य सरकार ने केंद्र पर कम केरोसीन देने का आरोप लगाया है। विधानसभा में शनिवार को भाजपा विधायक द्वारा उपभोक्ताओं को कम केरोसीन दिए जाने संबंधी प्रश्न के उत्तर में खाद्य व आपूर्ति मंत्री संजय दास वर्मा ने कहा कि केंद्र से कम केरोसीन मिल रहा है। मंत्री ने अपने उत्तर में कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र से 99 हजार 756 लीटर केरोसीन मिल रहा था जो कम होकर 2015 में 97.440 लीटर एवं अब 55 हजार 896 लीटर रह गया है। इससे उपभोक्ताओं को पहले जहा प्रति व्यक्ति एक लीटर के हिसाब से सर्वाधिक पांच लीटर केरोसीन दिया जाता था उसे कम करके आधा लीटर प्रति व्यक्ति कर दिया गया है।

वहीं प्रदेश में गरीबों को एक रुपये किलो वाले चावल के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए राज्य सरकार ने माना कि केंद्र इसके लिए 24 रूपये 64 पैसे प्रति किलो की भरपाई कर रहा है जबकि राज्य सरकार मात्र तीन रुपये

16 पैसे का बोझ उठाती है। भाजपा विधायक दिलीप राय द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मंत्री संजय दास वर्मा ने कहा कि सूबे में तीन करोड़ से अधिक लोगों को चावल व गेहूं रियायत दर पर दिया जा रहा है। इसमें से दो करोड़ 84 लाख 59 हजार 376 को खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रति व्यक्ति पांच किलो प्रति माह के हिसाब से एक लाख 17 हजार 548 मीट्रिक टन चावल और 24 हजार 632 मीट्रिक टन गेहूं दिया जा रहा है। इसके अलावा अंत्योदय योजना के जरिए 10 लाख 12.914 लाभुकों को 35 किलो प्रति माह एक रुपये किलो की दर से चावल दिया जाता है। पांच लाख 47 हजार 380 आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावासों में प्रति छात्र 15 किलो चावल दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी