ओडिशा: राज्यसभा के लिए अमर पटनायक, सस्मित पात्र व अश्विनी वैष्णव का नामांकन दाखिल

Odisha. ओडिशा से राज्यसभा के लिए अमर पटनायक सस्मित पात्र व अश्विनी वैष्णव ने नामांकन दाखिल किया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 07:33 PM (IST)
ओडिशा: राज्यसभा के लिए अमर पटनायक, सस्मित पात्र व अश्विनी वैष्णव का नामांकन दाखिल
ओडिशा: राज्यसभा के लिए अमर पटनायक, सस्मित पात्र व अश्विनी वैष्णव का नामांकन दाखिल

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया। भाजपा प्रत्याशी अश्विनी वैष्णव सहित बीजद के दो उम्मीदवारों अमर पटनायक व सम्मित पात्र ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा के स्वतंत्र प्रकोष्ठ में रिटर्निग अधिकारी विष्णु प्रसाद मिश्र के कक्ष में सबसे पहले बीजद के अमर पटनायक और सस्मित पात्र ने अपना -अपना नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर बीजद सुप्रीमो नवीन पटनयाक सहित मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। बीजद के दोनों उम्मदीवारों ने तीन- तीन सेट नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि भाजपा उम्मीवार अश्विनी वैष्णव ने दो सेट नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्यसभा के लिए कोई भी उम्मीदवार कम से कम 10 विधायकों के समर्थन से अपना नामांकन दाखिल कर सकता है। इसे देखते हुए बीजू जनता दल के उम्मीदवारों के पक्ष में 30- 30 विधायकों ने समर्थन किया है।

विधानसभा में भाजपा के 23 विधायक हैं अत: भाजपा प्रत्याशी अश्निवी वैष्णव ने 20 विधायकों के समर्थन से दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि नियमानुसार एक सेट नामांकन दाखिल करने से भी उसे वैध माना जाता है। नामांकन दाखिल के लिए 25 जून को अंतिम तिथि घोषित की गई है। लेकिन अब नहीं लगता कि कोई और राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेगा क्योंकि कांग्रेस के पास नौ ही विधायक हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी