बालेश्वर में सड़क सुरक्षा को जागरूक करने निकला रथ

स्थानीय आरटीओ कार्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जिलाधीश रमेश चंद्र राउत ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 06:15 PM (IST)
बालेश्वर में सड़क सुरक्षा को जागरूक करने निकला रथ
बालेश्वर में सड़क सुरक्षा को जागरूक करने निकला रथ

जेएनएन, बालेश्वर : स्थानीय आरटीओ कार्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जिलाधीश रमेश चंद्र राउत ने किया। इस मौके पर एसपी वी युगल किशोर, आरटीओ विकास चौधरी सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर जिलाधीश राउत ने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आम जनता को यातयात से लेकर गाड़ी चलाना तथा गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना और गाड़ी के सभी कागजात अपडेट रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जाएगा।

एसपी युगल किशोर ने कहा कि जिस तरह से विभिन्न चौराहा तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में हेलमेट एवं वाहनों की जांच की जाती थी, उसी तरह सप्ताह भर यह मुहिम जारी रखी जाएगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियम, सुरक्षित गाड़ी चलाना, सड़कों के किनारे जबरन कब्जा करने वालों पर कार्रवाई के साथ गाड़ी चलाते समय सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग, हेल्मेट आदि की जांच की जाएगी। वाहनों की जांच, फिटनेस, इंश्योरेंस आदि की भी जांच होगी। स्कूल-कॉलेज के छात्रों को विशेष प्रशिक्षण देने समेत उनके बीच सड़क सुरक्षा पर भाषण, चित्रांकन आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी