विजलेंस मामले में सौमेंद्र प्रधान को मिली राहत

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाई सौमेंद्र प्रधान को हाई कोर्ट से र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 12:58 PM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 12:58 PM (IST)
विजलेंस मामले में सौमेंद्र प्रधान को मिली राहत
विजलेंस मामले में सौमेंद्र प्रधान को मिली राहत

जागरण संवाददाता, कटक : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाई सौमेंद्र प्रधान को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। विजलेंस की ओर से उनके खिलाफ दर्ज मामले में हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। हालांकि पहले से सौमेंद्र को हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी। इस अवधि के अंदर प्रधान जांच में सहयोग करने के साथ कई जानकारी जांच अधिकारी को दिए थे। ऐसे में उन्हें अग्रिम जमानत देने के लिए उनके वकील ने अदालत में बहस किए। इसके बाद अदालत ने प्रधान को अग्रिम जमानत दे दी है। हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस देवव्रत दास ने उन्हें सशर्त अग्रिम जमानत दी है। उन्हें निर्देश दिया है कि सभी जांच में वे पूरा सहयोग करेंगे। विदित है कि सौमेंद्र की गैस एजेंसी में घोटाले की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के डर से सौमेंद्र ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी। उन्हें 24 जनवरी से अंतरिम जमानत मिली थी। सौमेंद्र की ओर से वकील धरणी धर नायक एवं पार्थ सारथी नायक ने मुकदमे का संचालन किया था।

chat bot
आपका साथी