दिव्यांग छात्रों ने उकेरे कल्पना के रंग

जागरण संवाददाता, बालेश्वर: दिव्यांग छात्रों के बीच टाउन हाल परिसर में चित्रांकन प्रतियोगिता का

By Edited By: Publish:Mon, 26 Dec 2016 03:06 AM (IST) Updated:Mon, 26 Dec 2016 03:06 AM (IST)
दिव्यांग छात्रों ने उकेरे कल्पना के रंग

जागरण संवाददाता, बालेश्वर: दिव्यांग छात्रों के बीच टाउन हाल परिसर में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किए। इस अवसर पर अतिथियों में बालेश्वर के अतिरिक्त जिलाधीश मन्मथ कुमार पाणी, संजय आचार्या, डॉ.सांतनु दास व वी. जनार्दन मौर्य भी उपस्थित थे। जबकि चित्रकार केसू दास इस मौके पर विचारक के तौर पर शामिल थे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश पाणी ने कहा कि आज के समाज में सभी को जीने का समान अधिकार है तथा कोई भी व्यक्ति समाज में बोझ नहीं है। ये लोग अपने विशेष गुण के अधिकारी हैं। अन्य वक्ताओं ने कहा कि दिव्यांगों द्वारा बना गए चित्रों की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवाशीष चटर्जी, शेख जाहेद, अश्विनी राउत व दिलीप दास का प्रयास सराहनीय था।

chat bot
आपका साथी