सत्ता के 100 दिन पूरे होने पर डोनॉल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया पर निकाला गुस्सा

ट्रंप ने कहा कि मीडिया की फर्जी खबरों से परे उनकी सरकार ने 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने तक जनता से किए गए वादे एक के बाद एक पूरे किए हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 02:34 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 02:34 PM (IST)
सत्ता के 100 दिन पूरे होने पर डोनॉल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया पर निकाला गुस्सा
सत्ता के 100 दिन पूरे होने पर डोनॉल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया पर निकाला गुस्सा

पेन्सिल्वेनिया, एएनआइ। कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका की मीडिया पर गुस्सा देखने को मिला है। ट्रंप ने कहा कि मीडिया की फर्जी खबरों से परे उनकी सरकार ने 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने तक जनता से किए गए वादे एक के बाद एक पूरे किए हैं।

ट्रंप ने उनकी सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मीडिया द्वारा दी गई कवरेज को स्तरहीन बताया है। वाशिंगटन मीडिया और हॉलिवुड ऐक्टर्स पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वे कॉरस्पॉन्डेन्ट्स डिनर में 'एक-दूसरे को दिलासा दे रहे होंगे'। उन्होंने कहा, 'यह (डिनर) बहुत बोरिंग होगा।'

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पत्रकारों के साथ होने वाले पारंपरिक कार्यक्रम वाइट हाउस कॉरस्पॉन्डेंट्स डिनर में भी शामिल नहीं हुए। पूर्व राष्ट्रपति रॉनल्ड रेगन ने साल 1981 में इसकी शुरूआत की थी। तब से हर साल इस डिनर इवेंट का आयोजन किया जाता है। लेकिन ट्रंप इसमे शामिल नहीं हुए।

यह भी पढ़ेंः डब्ल्यूटीओ समझौतों की समीक्षा करेगा अमेरिका

यह भी पढ़ेंः सौ दिन के शासन में ट्रंप को कई बार अपने फैसलों पर झेलना पड़ा विरोध

chat bot
आपका साथी