पेरिस हमलाः संदिग्ध दो सगे भाइयों में एक करना चाहता है अात्मसमर्पण

पेरिस हमले संदिग्ध दो सगे भाइयों में एक पुलिस के समाने अात्मसमर्पण करना चाहता है। उसे भगोड़ा घोषित किया गया है। बुधवार को एक रेडियो के माध्यम से उन्होंने कहा 'पीड़ितों के परिवारों के दर्द को साझा करना चाहता हूं अौर अपने परिवार के साथ मिलकर देश में रक्तपात रोकने

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 04:28 PM (IST)
पेरिस हमलाः संदिग्ध दो सगे भाइयों में एक करना चाहता है अात्मसमर्पण

ब्रसेल्स। पेरिस हमले संदिग्ध दो सगे भाइयों में एक पुलिस के समाने अात्मसमर्पण करना चाहता है। उसे भगोड़ा घोषित किया गया है। बुधवार को एक रेडियो के माध्यम से उन्होंने कहा 'पीड़ितों के परिवारों के दर्द को साझा करना चाहता हूं अौर अपने परिवार के साथ मिलकर देश में रक्तपात रोकने के लिए कुछ करना चाहता हूं'।

पढ़ेंःमारा गया पेरिस हमले का मास्टरमाइंड, DNA टेस्ट से पुष्टि

हमले में ब्रहिम अबदेशलाम अौर सालाह अबदेशलाम दो सगे भाइयों के संलिप्त होने की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि ब्रहिम अबदेशलाम ने पेरिस में एर कैफे के सामने खुद को उड़ा लिया था और सालाह अबदेशलाम घटना के बाद से फरार है। उसे पकड़ने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय वारंट भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा "हम अपने परिवार के लिए अब सब कुछ छोड़ दिया हूं। मैं पीड़ितों के परिवार वालों से मिलना चाहता हूं"

पढ़ेंः पेरिस हमलों के संदिग्ध आरोपियों का चेहरा और नाम आया सामने

chat bot
आपका साथी