पाक पीएम नवाज शरीफ बोले, क्षेत्र में अशांति की मुख्य वजह कश्मीर मसला

नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने कई बार विभिन्न लंबित मसलों पर भारत को वार्ता का प्रस्ताव दिया, लेकिन भारत ने उनका कोई जवाब नहीं दिया।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 15 Oct 2016 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 Oct 2016 06:35 PM (IST)
पाक पीएम नवाज शरीफ बोले, क्षेत्र में अशांति की मुख्य वजह कश्मीर मसला

इस्लामाबाद, (जेएनएन)। भारत यदि कश्मीर मसले के समाधान के प्रति गंभीर है तो पाकिस्तान नई दिल्ली के साथ वार्ता के लिए तैयार है। कश्मीर को क्षेत्र में अशांति की मुख्य वजह बताते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को यह बात कही।

अजरबैजान की तीन दिवसीय यात्रा की समाप्ति के बाद बाकू में पत्रकारों से बातचीत में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने कई बार विभिन्न लंबित मसलों पर भारत को वार्ता का प्रस्ताव दिया, लेकिन भारत ने उनका कोई जवाब नहीं दिया।

सरकार से खटास की खबर लीक होने को पाक सेना ने माना राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के प्रतिबद्ध है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के उस आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया कि उड़ी में भारतीय सैन्य शिविर पर हमले के पीछ पाकिस्तान का हाथ है।

उन्होंने कहा कि इस घटना के छह घंटे के भीतर ही भारत ने पाकिस्तान पर यह आरोप लगा दिया था। शरीफ ने यह भी कहा कि नियंत्रण रेखा पर किसी भी तरह की घुसपैठ नहीं की गई है।

पाकिस्तान में सेना की नहीं रही कभी कोई जवाबदेही: पाक मीडिया

chat bot
आपका साथी