शरीफ के इस्तीफे के अलावा इमरान की सभी मांगें मंजूर

नवाज शरीफ सरकार ने देश में जारी राजनीतिक संकट के खात्मे का संकेत दिया है। प्रदर्शनकारियों के साथ 12वें दौर की वार्ता के बाद मंगलवार को सरकार ने कहा कि इमरान खान की पार्टी के साथ एक को छोड़कर सभी मांगों पर सहमति बन चुकी है। इस मांग पर बातचीत नहीं की जाएगी। इमरान प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े

By Edited By: Publish:Wed, 10 Sep 2014 10:36 AM (IST) Updated:Wed, 10 Sep 2014 10:40 AM (IST)
शरीफ के इस्तीफे के अलावा इमरान की सभी मांगें मंजूर

इस्लामाबाद। नवाज शरीफ सरकार ने देश में जारी राजनीतिक संकट के खात्मे का संकेत दिया है। प्रदर्शनकारियों के साथ 12वें दौर की वार्ता के बाद मंगलवार को सरकार ने कहा कि इमरान खान की पार्टी के साथ एक को छोड़कर सभी मांगों पर सहमति बन चुकी है। इस मांग पर बातचीत नहीं की जाएगी। इमरान प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।

तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) द्वारा नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग की ओर इशारा करते हुए वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा, 'इस बारे में हम बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पीटीआइ और सरकार के बीच बाकी सभी मुद्दों पर सहमति हो चुकी है।' 27 दिन से चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए हो रही बातचीत के ताजा दौर के बाद डार ने कहा कि पीटीआइ को अपनी एक और मांग के बारे में भी अंतिम तौर पर अपना रुख बताना होगा। पीटीआइ की वार्ताकार टीम का नेतृत्व कर रहे शाह महमूद कुरैशी ने बताया, हमने अपनी मांगें सरकार को सौंप दी हैं। अब हम सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफे पर अड़े इमरान कुछ नरमी दिखाते हुए वोटों की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन पर राजी हो गए हैं। बातचीत शुरू होते ही इमरान और मौलाना ताहिर उल कादरी के समर्थकों ने धरना स्थल कांस्टीट्यूशन एवेन्यू से बदलकर डी चौक कर दिया। दोनों नेता लगभग चार हफ्तों से प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इमरान ने सुप्रीम कोर्ट से इस्लामाबाद की सड़कों पर रखे 800 कंटेनर के मुद्दे पर सुनवाई करने की मांग भी की। उन्होंने पार्टी नेताओं से और लोगों को राजधानी में लाने की अपील की।

पढ़े : इमरान की स्कि्त्रप्ट में अन्ना आंदोलन के भी पन्ने

chat bot
आपका साथी