द्विपक्षीय मुद्दों के बिना भारत से बातचीत नहीं: पाकिस्‍तान

सरताज अजीज ने एक प्रायवेट न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा है कि द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के बिना भारत से बातचीत संभव नहीं।

By Sanjay BhardwajEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 02:22 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 02:36 PM (IST)
द्विपक्षीय मुद्दों के बिना भारत से बातचीत नहीं: पाकिस्‍तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा भारत को धमकी दिए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज का बयान आया है।

सरताज अजीज ने एक प्रायवेट न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के बिना भारत से बातचीत संभव नहीं है।

एक पाकिस्तान अखबार में छपी खबर के अनुसार सरताज अजीज ने कहा कि, 'भारत द्वारा लगाई जा रही शर्तों को मानना पाकिस्तान के लिए असंभव है और सभी द्विपक्षीय मुद्दों के एजेंडे में शामिल ना होने की सूरत में भारत से बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा कि, एलओसी पर दोनों देशों के बीच गंभीर स्थिति के बावजूद डीजी रेंजर्स के बीच तय मीटिंग के अलावा बीएसएफ के कमांडरों से बातचीत अगले हफ्ते होगी।'

गौरतबल है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली एनएसए स्तर की बातचीत पाकिस्तान ने रद्द कर दी थी। पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारत बातचीत से पहले नई शर्त रख रहा है।

chat bot
आपका साथी