आस्ट्रेलिया में आइएस के लिए मिसाइल बनाने वाला गिरफ्तार

डॉग स्क्वायड और अधिकारियों के साथ दर्जनों पुलिसकर्मियों ने सिडनी से 270 किलोमीटर दूर स्थित योउंग में मंगलवार सवेरे छापामारी की।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 07:20 PM (IST)
आस्ट्रेलिया में आइएस के लिए मिसाइल बनाने वाला गिरफ्तार
आस्ट्रेलिया में आइएस के लिए मिसाइल बनाने वाला गिरफ्तार

सिडनी, रायटर : आस्ट्रेलिया की आतंकवाद विरोधी पुलिस ने ग्रामीण इलाके से इस्लामिक स्टेट (आइएस) के एक मददगार को गिरफ्तार किया है। यह आदमी आतंकी संगठन के लिए मिसाइल टेक्नोलाजी विकसित करने में जुटा था। आस्ट्रेलिया में यह इस तरह की पहली गिरफ्तारी है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नहीं बताई गई है।

डॉग स्क्वायड और अधिकारियों के साथ दर्जनों पुलिसकर्मियों ने सिडनी से 270 किलोमीटर दूर स्थित योउंग में मंगलवार सवेरे छापामारी की। पुलिस टीम मेटल डिटेक्टर से लैस थी। आस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस के आतंकवाद विरोधी शाखा के सहायक आयुक्त इयान मैक कार्टेनी ने छापामारी की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस को एक 42 वर्षीय व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। यह आदमी आइएस को तकनीकी क्षमता विकसित करने संबंधी सलाह दे रहा था। इसके जरिये आइएस मिसाइल को पकड़ने और अपनी मिसाइल विकसित करने में सक्षम हो सकता था।

मैक कार्टेनी ने कहा, 'हमें यह भी जानकारी मिली थी कि वह आइएस की सहायता करने के लिए अनुसंधान में जुटा था। वह आइएस के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल विकसित कर रहा था।'

यह भी पढ़ें- विकीलीक्‍स के जूलियन असांजे दूतावास की शरण से हो सकते हैं बाहर

chat bot
आपका साथी