Move to Jagran APP

एवेंजर्स एक्ट्रेस Scarlett Johansson और OpenAI के बीच चल रहे विवाद को लेकर Elon Musk ने कह दी ये बात

टेस्ला सीईओ एलन मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डेवलपमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। मालूम हो कि मस्क उन टेक एक्पर्ट में से एक हैं जिन्होंने बीते साल एआई डेवलपमेंट को लेकर बैन लगाने की बात कही थी। इसी कड़ी में ओपनएआई के एक हालिया मामले में मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ब्लैक मिरर एपिसोड बताया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Thu, 23 May 2024 11:36 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 11:36 AM (IST)
Scarlett Johansson और OpenAI के बीच चल रहे विवाद को लेकर Elon Musk ने कह दी ये बात

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला सीईओ एलन मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डेवलपमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। मालूम हो कि मस्क उन टेक एक्पर्ट में से एक हैं जिन्होंने बीते साल एआई डेवलपमेंट को लेकर बैन लगाने की बात कही थी।

मस्क ने दी अपनी प्रतिक्रिया

मस्क का कहना था कि एआई का डेवलपमेंट समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मस्क आए दिन ओपनएआई के चैटजीपीटी की आलोचना करते रहते हैं।

इसी कड़ी में ओपनएआई के एक हालिया मामले में मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ब्लैक मिरर एपिसोड बताया है।

दरअसल, ब्लैक मिरर एक डायस्टोपियन sci-fi नेटफ्लिक्स सीरीज है। इस सीरीज में भविष्य की टेक्नोलॉजी को दिखाया गया है।

सीरीज में भविष्य की टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल होने पर समाज में इससे फैली अराजकता को लेकर जानकारी देने की कोशिश की गई है।

क्या है ओपनएआई से जुड़ा यह मामला

दरअसल, ओपनएआई पर हॉलिवुड एक्ट्रेस Scarlett Johansson ने लीगल एक्शन लिया है। Scarlett Johansson का कहना है कि चैटजीपीटी उनकी आवाज को कॉपी कर रहा है।

Johansson का कहना है कि ChatGPT 4o चैटबॉट के लिए इस्तेमाल की जा रही आवाज हू-ब-हू उनकी आवाज जैसी है। वे बताती हैं कि ओपनएआई ने उनसे पहले उनकी आवाज के इस्तेमाल को लेकर प्रपोजल रखा था।

हालांकि, उन्होंने इस प्रपोजल को अस्वीकार कर दिया था। कंपनी के सीईओ Sam Altman ने Scarlett Johansson से इस बारे बीते सितंबर में बात की थी।

ये भी पढ़ेंः ChatGPT के सीईओ Sam Altman ने आखिर ऐसा क्या किया कि नाराज हो गई एवेंजर्स एक्ट्रेस Scarlett Johansson?

OpenAI का इस मामले पर क्या है कहना

OpenAI का कहना है कि ChatGPT-4o में इस्तेमाल की गई आवाज प्रोफेशनल वॉइस आर्टिस्ट की हैं। चैटबॉट में वॉइस के लिए Juniper, Ember, Cove, Breeze, और Sky पांच कैरेक्टर हैं।

कंपनी का कहना है कि उन्हें चैटबॉट के लिए वॉइस के लिए 400 रिक्वेस्ट मिली थी। इन रिक्वेस्ट में से कंपनी ने 5 को फाइनल किया था।

कंपनी प्राइवेसी की बात कहकर इन पांच आवाजों के पीछे असली आर्टिस्ट की पहचान उजागर करने से मना कर रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.