Move to Jagran APP

स्‍नातक में नामांकन की अंतिम तिथि 25 मई, अब तक 23,992 विद्यार्थियों ने किया आवेदन; यहां एडमिशन के लिए मची होड़

झारखंड के कॉलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने हेतु कॉलेजों में नामांकन कराने की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है। अब तक 23992 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अधीन कालेजों में स्नातक में नामांकन को लेकर तेजी देखने को मिल रही है। सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका भी इस मामले में आगे है।

By Balwant Kumar Edited By: Arijita Sen Published: Thu, 23 May 2024 11:34 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 11:34 AM (IST)
स्नातक में नामांकन को 23,992 विद्यार्थियों ने किया आवेदन, 25 को अंतिम तिथि

जागरण संवाददाता, धनबाद। BBMKU Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अधीन कालेजों में स्नातक में नामांकन को लेकर तेजी देखने को मिल रही है।

नामांकन के लिए आवेदन करने को 25 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। ऐसे में काफी तेजी से चांसलर पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय को आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। अब तक 23,992 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। जबकि इनमें से 20,493 का आवेदन पेड है।

--

बीबीएमकेयू व सिदो-कान्हो में सबसे अधिक आवेदन 

चांसलर पोर्टल के माध्यम से राज्य भर के काॅलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत सबसे अधिक आवेदन बीबीएमकेयू और सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका को प्राप्त हुए हैं।

सिदो-कान्हो के लिए 23,237, रांची विश्वविद्यालय रांची के लिए 13,138, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के लिए 2294 और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के लिए 1249 आवेदन मिल चुके हैं। जबकि सबसे बुरी स्थिति निलांबर पितांबर विश्वविद्यालय पलामू की है। यहां अब तक केवल एक आवेदन मिला है।

धनबाद में पीके राय और आरएस मोर काॅलेज में अधिक आवेदन

धनबाद और बोकारो जिले के काॅलेजों की बात करें तो सबसे अधिक आवेदन शहर के पीके राय मेमोरियल काॅलेज धनबाद और आरएस मोर काॅलेज गोविंदपुर के लिए हुआ है।

पीके राय के लिए 2558 और आरस मोर के लिए 2152 आवेदन मिले हैं। जबकि सबसे कम आवेदन शमसुल हक मेमोरियल संध्याकालीन डिग्री काॅलेज व बोकारो थर्मल संध्याकालीन डिग्री काॅलेज के लिए प्राप्त हुए हैं। यहां महज 14-14 आवेदन मिले हैं।

काॅलेज और प्राप्त आवेदन की सूची

  • कतरास काॅलेज कतरास - 1849
  • एसएसएलएनटी महिला काॅलेज - 1764
  • बीएसके काॅलेज मैथन - 934
  • चास काॅलेज चास - 899
  • गुरूनानक काॅलेज धनबाद - 854
  • डिग्री काॅलेज झरिया - 788
  • बीएस सिटी काॅलेज बोकारो - 644
  • केबी काॅलेज बेरमो - 588
  • सिंदरी काॅलेज सिंदरी - 581
  • आरएसपी काॅलेज झरिया - 525
  • एसएस काॅलेज चास - 495
  • बीबीएम काॅलेज बलियापुर - 405
  • केएसजीएम काॅलेज निरसा - 380
  • राजगंज डिग्री कालेज - 341
  • डिग्री काॅलेज गोमिया - 339
  • बाघमारा काॅलेज - 276
  • बीएसएस महिला काॅलेज धनबाद - 188
  • बीडीए काॅलेज पिछरी बोकारो - 154
  • विस्थापित काॅलेज बालीडीह - 153
  • महुदा महाविद्यालय - 109
  • शिबू सोरेन डिग्री काॅलेज टुंडी - 105
  • डीएवी महिला काॅलेज कतरास - 102
  • माहिंदी बाउरी काॅलेज चंदनकियारी - 73
  • आरपीएस काॅलीन स्नातक काॅलेज - 62
  • आरवीएस काॅलेज चास - 48
  • बोकारो महिला काॅलेज - 47
  • पीएनएम काॅलेज गोमो - 47
  • जेएसएम काॅलेज फुसरो - 42
  • तेनुघाट महाविद्यालय - 26
  • डिग्री काॅलेज टुंडी - 20

ये भी पढ़ें: 

Medical College : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में लागू होगी ये नई व्यवस्था, लाइन खड़े होने का झंझट होगा खत्म

Medical Collage In Dhanbad : धनबाद के इस मेडिकल कॉलेज में होगी PG की पढ़ाई, 10 साल का इंतजार हुआ खत्म


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.