आइएस के कब्जे से फालुजा मुक्त, इराकी आर्मी ने किया कब्जा

करीब एक महीने की लड़ाई के बाद इराकी आर्मी ने फालुजा पर कब्जा कर लिया है। फालुजा को आइएस के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 03:02 AM (IST)
आइएस के कब्जे से फालुजा मुक्त, इराकी आर्मी ने किया कब्जा

फालुजा, (एएफपी/आइएएनएस)। इराकी सेना ने करीब एक महीने तक चली लड़ाई के बाद आइएस के चंगुल से फालुजा शहर को पूरी तरह से मुक्त करा लिया है। प्रधानमंत्री हैदर अल-अब्दी ने रविवार को इसकी घोषणा की।

प्रमुख आतंक-रोधी सेवा (सीटीएस) के प्रवक्ता शबा अल-नोमान ने कहा, 'इराकी सेना का पूरे फालुजा शहर पर कब्जा हो गया है।' फालुजा मुक्ति अभियान के कमांडर जनरल अब्दुल-वहाब अल-सादी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इराकी सैनिकों ने पश्चिमोत्तर फालुजा के जोलन जिले में प्रवेश कर कब्जा कर लिया है। यह आतंकियों से मुक्त कराया गया फालुजा का अंतिम इलाका है।

इराक के संयुक्त अभियान कमान के मीडिया कार्यालय से जारी बयान में भी फालुजा के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) से मुक्त होने की पुष्टि की गई है। इसके अनुसार, फालुजा को पूरी तरह से मुक्त करा लिया गया है। मुक्त हुए आसपास के इलाकों में सफाई अभियान का संचालन किया जा रहा है। आइएस से फालुजा को मुक्त कराने के लिए 23 मई को अभियान शुरू किया गया था।

इराक ने आईएस से छीने फालुजा के दो जिले

chat bot
आपका साथी