जर्मनी: गुरुद्वारे में हमले के मामले में तीन किशोरों को सजा का एलान

जर्मनी में जन्मे तीनों दोषियों को अदालत ने बाल हिरासत में सात साल तक की सजा सुनाई है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 12:06 AM (IST)
जर्मनी: गुरुद्वारे में हमले के मामले में तीन किशोरों को सजा का एलान
जर्मनी: गुरुद्वारे में हमले के मामले में तीन किशोरों को सजा का एलान

बर्लिन, पीटीआई। बीते साल जर्मनी के एस्सान शहर में एक गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले में अदालत ने सजा का एलान कर दिया है। जर्मनी की अदालत ने मामले में दोषी तीन किशोरों को सजा सुनाई है।

जर्मनी में जन्मे तीनों दोषियों को अदालत ने बाल हिरासत में सात साल तक की सजा सुनाई है। अदालत के प्रवक्ता ने बताया की दोषियों को सात साल, छह साल और नौ महीने, छह साल की सजा काटनी होगी।

16 अप्रैल को जर्मनी में एस्सेन के पश्चिमी शहर में स्थित एक गुरुद्वारे में विस्फोट हो गया था। जर्मन पुलिस के मुताबिक इस धमाके से तीन लोग घायल हुए।

बर्लिन के आतंकी हमले में पाकिस्तानी हाथ

chat bot
आपका साथी