धार्मिक चिह्नों के साथ पांच सिख अमेरिकी सेना में शामिल

आर्मी सेक्रेटरी एरिक फेनिंग की ओर से जारी निर्देशों के तहत यह छूट ब्रिगेड स्तर तक ही मिलेगी।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 06:46 PM (IST)
धार्मिक चिह्नों के साथ पांच सिख अमेरिकी सेना में शामिल
धार्मिक चिह्नों के साथ पांच सिख अमेरिकी सेना में शामिल

वाशिंगटन, प्रेट्र। सिख समुदाय के पांच जवानों को अमेरिकी सेना ने धार्मिक प्रतीक चिह्नों के साथ सेवा देने की मंजूरी दी है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सिखों को पहली बार धार्मिक चिह्नों के साथ तैनात करने की अनुमति मिली है। ऐसे सिख जवानों की तादाद 14 तक पहुंच गई है। सेना ने चार जनवरी को नियमों में ढील देते हुए पगड़ी, हिजाब या दाढ़ी के साथ भर्ती का आदेश जारी किया था।

आर्मी सेक्रेटरी एरिक फेनिंग की ओर से जारी निर्देशों के तहत यह छूट ब्रिगेड स्तर तक ही मिलेगी। रक्षा विभाग ने वर्ष 1981 में धार्मिक प्रतीक चिह्नों के साथ प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था। सिख कोलिशन नामक संस्था में कानूनी मामलों की निदेशक हरसिमरत कौर ने इस कदम की सराहना की है।

यह भी पढ़ें: IS ने अपने सैन्य मुख्यालय के लिए इराकी चर्च को बनाया ठिकाना

उन्होंने नीति में स्थाई बदलाव की वकालत की है ताकि अल्पसंख्यक समुदाय भी सेना में अपनी सेवाएं दे सके। इससे पहले धार्मिक चिह्न के साथ सेना में भर्ती के लिए लंबी और उबाऊ प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। साथ ही हर साल इसकी समीक्षा भी की जाती थी।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चार कंपनियों से इस्तीफा

chat bot
आपका साथी