'शैतान ओसामा' का खिलौना बनवाएगी सीआईए

अमेरिका की शीर्ष जासूसी एजेंसी सीआईए की योजना ओसामा बिन लादेन से मिलते जुलते ऐसे खिलौने को बनवाकर लोकप्रिय करने की है, जिसमें वह शैतान की तरह नजर दिखे और बच्चे उसके प्रभाव से दूर ही रहें। पिछले एक दशक में अलकायदा को खत्म करने के लिए सीआईए ने ड्रोन, सेटेलाइट, जासूसी समेत तमाम तरीके अपनाए। वाशिंगटन पोस्ट की एक

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jun 2014 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jun 2014 04:39 PM (IST)
'शैतान ओसामा' का खिलौना बनवाएगी सीआईए

वाशिंगटन। अमेरिका की शीर्ष जासूसी एजेंसी सीआईए की योजना ओसामा बिन लादेन से मिलते जुलते ऐसे खिलौने को बनवाकर लोकप्रिय करने की है, जिसमें वह शैतान की तरह नजर दिखे और बच्चे उसके प्रभाव से दूर ही रहें।

पिछले एक दशक में अलकायदा को खत्म करने के लिए सीआईए ने ड्रोन, सेटेलाइट, जासूसी समेत तमाम तरीके अपनाए। वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीआईए की योजना इस ट्वाय को खासे सस्ते में उपलब्ध कराने की भी होगी।

सीआईए की इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2005 में ही हो गई थी, तब से वह ओसामा लादेन से मिलते जुलते नकारात्मक चरित्र को उभारने वाले एक शख्स को विकसित करने की थी। इस खिलौने में लादेन का चेहरा लाल रंग का होगा, जो बिल्कुल शैतान की तरह लगेगा, आंखें हरे रंग की होंगी और चेहरे पर काले निशान होंगे।

इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य अफगानिस्तान के अभिभावकों और बच्चों को वास्तविक लादेन के प्रभावों से दूर करना है। इस खिलौने को बनवाने के लिए सीआईए ने ट्वाय बिजनेस बेहतरीन लोगों से संपर्क साधा है। उत्पादन का जिम्मा ट्वाय निर्माता डोनाल्ड लेवाइन को दिया गया है, जिनके द्वारा निर्मित खिलौना जी आई पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय हुआ है। सीआईए को लगता है कि लेवाइन न केवल ट्वाय इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है बल्कि चीन में उनके संपर्को बड़ा नेटवर्क है।

यानि ये भी तय है कि बिन लादेन की शख्सियत वाले इस खिलौने का उत्पादन चीन में ही होगा। हालांकि इसे लेकर एक विवाद भी है कि चीन से कुछ साल पहले इसी तरह के खिलौनों का उत्पादन नमूनों के तौर पर किया गया था। फिर इन्हें कराची भेज दिया गया। हालांकि सीआईए इससे साफ इन्कार करती है।

सीआईए के प्रवक्ता रेयान ट्रेपानी कहते हैं कि इस खिलौने के केवल तीन रूप तैयार किए गए। वो भी केवल ये देखने के लिए अंतिम उत्पादन में ये कैसा दिखेगा। गौरतलब है कि बिन लादेन को सीआईए ने एबटाबाद के एक कस्बे में 02 मई 2011 को मार गिराया था।

पढ़ें: पाक को नहीं थी ओसामा पर हमले की पूर्व सूचना: हिलेरी

9/11 के बाद हामिद मीर ने लिया था तीन बार ओसामा का इंटरव्यू

chat bot
आपका साथी