चीन ने अपना दूसरा विमानवाहक पोत लॉन्च किया

चीन का पहला विमानवाहक पोत लिओनिंग के बाद ये उसका दूसरा विमान वाहक पोत है। लिओनिंग इस समय उत्तर के बंदरगाह छिंगदाओ पर तैनात है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 11:16 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 01:38 PM (IST)
चीन ने अपना दूसरा विमानवाहक  पोत लॉन्च किया
चीन ने अपना दूसरा विमानवाहक पोत लॉन्च किया

बीजिंग (आइएएनएस)। चीन ने बुधवार को लिओनिंग प्रांत में डालियन शिपयार्ड में अपना दूसरा विमानवाहक पोत लॉन्च किया। डालियान शिपयार्ड में चीनी जहाज निर्माण उद्योग निगम द्वारा लॉन्च सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में चीन के द्वारा विकसित किये गये इस नये विमान वाहक पोत को ड्राइ डॉक में पानी में स्थानांतरित किया गया। 

चीन का पहला विमानवाहक पोत लिओनिंग के बाद ये उसका दूसरा विमान वाहक पोत है। लिओनिंग इस समय उत्तर के बंदरगाह छिंगदाओ पर तैनात है। सोवियत संघ द्वारा निर्मित इस विमान वाहक को 2012 में चीनी नौसेना कमीशन में रखा गया था। चीन ने नवंबर 2013 में अपनी दूसरे विमान वाहक का निर्माण शुरू किया। डॉक निर्माण मार्च 2015 में शुरू हुआ। वाहक का मुख्य भाग पूरा हो चुका है, जिसमें बिजली और उसके संचालन से सबंधित उपकरण भी शामिल हैं। लांच के बाद, इस नए विमान वाहक को उपकरण डिबगिंग, आउटफिटिंग और व्यापक लड़ाकू परीक्षणों से गुजरना होगा।

यह भी पढ़ें:  चीन बना रहा तीसरा विमानवाहक पोत, हिंद महासागर के बड़े हिस्से पर दबदबे की मंशा

chat bot
आपका साथी