VIDEO: कोलंबिया में बड़ा हादसा, 4 मिनट में डूब गया चार मंजिला जहाज

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। हादसे में बची एक महिला ने बताया कि जहाज की पहली और दूसरी मंजिल से लोग एक दम से डूब गए।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 09:45 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 03:59 PM (IST)
VIDEO: कोलंबिया में बड़ा हादसा, 4 मिनट में डूब गया चार मंजिला जहाज
VIDEO: कोलंबिया में बड़ा हादसा, 4 मिनट में डूब गया चार मंजिला जहाज

बगोटा, एएफपी : कोलंबिया में 170 पर्यटकों को लेकर जा रहा 4 मंजिला जहाज जलाशय में डूब गया। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई। 28 लापता हैं। हादसा रविवार को एंटिओक्यू प्रांत के पर्यटक शहर गुआतापे अंतर्गत अल पेनोल जलाशय में हुआ। यह शहर कोलंबियाई और विदेशी पर्यटकों में खासा लोकप्रिय है। 





अधिकारियों ने बताया कि चार मंजिली अलमिरांटे नामक जहाज के डूबने की वजह का अभी पता नहीं चला है। प्रांतीय सरकार के आपदा बचाव विभाग की प्रमुख मार्गरिटा मोनकाडा के अनुसार अभी तक नौ शव निकाले जा चुके हैं। 28 लोगों के लापता होने की खबर है। नाव पर सवार ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया है।

सेना के अनुसार, एयरफोर्स और सेना के तीन हेलीकॉप्टरों ने बचाव अभियान में मदद की। यह जलाशय मेडेलिन शहर से 68 किमी दूर है। हादसे में बची एक महिला ने बताया कि जहाज के निचली दो मंजिलों में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें ज्यादातर बच्चे थे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में पीएम मोदी ने की इस सरकारी स्‍कीम की जमकर सराहना

chat bot
आपका साथी