भूटान: शाही दंपति ने राजकुमार को दिया जन्म, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

छोटे हिमालयी देश भूटान में एक नए राजकुमार का आगमन हुआ है। थिंपू के शाही मीडिया कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और उनकी पत्नी महारानी जेटसन पेमा को एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

By kishor joshiEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 01:14 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 01:39 PM (IST)
भूटान: शाही दंपति ने राजकुमार को दिया जन्म, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

थिम्पू। छोटे हिमालयी देश भूटान में एक नए राजकुमार का आगमन हुआ है। थिंपू के शाही मीडिया कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और उनकी पत्नी महारानी जेटसन पेमा को एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

पढ़ें: शिक्षा व पर्यटन में आपसी सहयोग करेंगे बंगाल-भूटान

शाही दंपति की यह पहली संतान है, जिसका जन्म थिंपु के लिंगकालना प्लेस में एक मेडिकल टीम की देखरेख में हुआ। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि डिलवरी के समय भूटान नरेश वांगचुक रानी पेमा के साथ ही थे।

भूटान की शाही दंपति को पहली संतान प्राप्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर उन्हें बधाई दी है। बधाई संदेश में मोदी ने लिखा है, "भूटान नरेश और महारानी को उनकी पहली संतान के जन्म पर बधाई।" गौरतलब है कि भूटान नरेश और जेटसुन पेमा की शादी 2011 में बौद्ध रिति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी।

chat bot
आपका साथी