'मौत से पहले लादेन को हुआ होगा आभास,9/11 भूला नहीं है अमेरिका'

अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 9/11 के मास्टरमाईंड लादेन को अपनी मौत सामने देखकर यह आभास हो गया होगा कि अमेरिका 9/11 को नहीं भूला है।

By kishor joshiEdited By: Publish:Tue, 03 May 2016 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 12:59 PM (IST)
'मौत से पहले लादेन को हुआ होगा आभास,9/11 भूला नहीं है अमेरिका'

वाशिंगटन (एफपी)। अमेरिकी स्पेशल फोर्स द्वारा ओसामा बिन लादेन को मारे जाने के पांच साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि 9/11 के मास्टरमाईंड को अपने अंतिम क्षणों में इस बात का आभास हो गया होगा कि अमेरिका अभी भी 9/11 के हमले को नहीं भूला है।

पढ़ें: लादेन की मौत पर सीआइए की लाइव ट्वीट से हंगामा

सोमवार को सीएनएन न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में ओबामा ने ने पांच साल पहले ओबामा को मारने की कार्रवाई को याद करते हुए कहा, कि कई लोग इस घटना को उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं। आपको बता दें कि 2 मई, 2011 को अमेरिकी स्पेशल फोर्सेस ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मारा था।

इस कार्रवाई को याद करते हुए ओबामा ने कहा, "मेरे लिए यह साफ था कि लादेन को पकड़ने का यह हमारे पास सबसे अच्छा मौका है, यदि हम अब कार्रवाई नहीं करते हैं, तो मौका हमारे हाथ से जा सकता है।"

पढ़ें- लादेन के खात्मे के बाद भी अल-कायदा हुआ मजबूत : रिपोर्ट

ओबामा ने कहा, "हमें पता था कि इससे पाकिस्तान के भीतर कुछ महत्वपूर्ण तनाव पैदा हो सकता है और अगर यह लादेन नहीं हुआ तो इसका असर हमारे हितों पर पड़ेगा। मैं 9/11 के पीड़ित परिवारों और उनके दर्द को महसूस कर रहा था और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि उनको न्याय मिल सके।"

chat bot
आपका साथी