सीरिया: अलेप्‍पों में एक ही दिन में हुए 30 हवाई हमले, 250 लोगों की मौत

सीरियाई शहर अलेप्‍पो में शनिवार को करीब 30 हवाई हमले हुए हैं। इन हमलों में करीब 250 लोगों की मौत हो गई है। लगातार 9 वें दिन इस शहर पर जबरदस्‍त हमले किए गए।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 06:19 AM (IST)
सीरिया: अलेप्‍पों में एक ही दिन में हुए 30 हवाई हमले, 250 लोगों की मौत

दमिश्क (रॉयटर)। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके अलेप्पो में लगातार नौवें दिन भी हवाई हमले जारी रहे। शनिवार को इस इलाके में करीब 30 हवाई हमले हुए हैं। इन हमलों में अब तक करीब 250 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा इन हमलों में कई लोगों के घायल होने की खबर है। ब्रिटेने की सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट के मुताबिक अभी यह तय नहीं हो पाया है कि यह हमला सीरिया की वायु सेना ने किया या फिर रूसी विमान हमला कर रहे हैं।

सीरियाई शहर अलेप्पो के अस्पताल पर हवाई हमला, 27 की मौत

सीरियाई सेना की तरफ से भी अलेप्पो में विद्रोहियों पर जबरदस्त हमले किए जा रहे हैं। पिछले आठ दिनों में इन हमलों में करीब 140 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 19 बच्चे भी शामिल हैं। शुक्रवार को भी यहां के एक अस्पताल पर हवाई हमला किया गया था। गौरतलब है कि सीरिया में कई जगहों पर रूस विमान सीरियाई सेना की मदद के लिए हवाई हमले कर रहे हैंं। इसमें दमिश्क के इलाके भी शामिल हैं। यहां पर रूस ने अमेरिका की नाराजगी के बावजूद अपनी मौजूदगी को बरकरार रखा हुआ है। रूस सीरियाई सरकार के समर्थकों में माना जाता है।

नैरोबी में बाढ़ और बारिश ने मचाई तबाही, लगभग दो दर्जन लोगों की मौत

दरगाह जा रहे शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किया धमाका, 14 की मौत

chat bot
आपका साथी