बेवफा पति का सच सामने लाना पत्नी को पड़ा महंगा, जाना पड़ा जेल

सऊदी अरब में एक महिला को अपने धोखेबाज पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। महिला को अपनी इस गलती के लिए जेल की हवा खानी पड़ी।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 08:59 PM (IST)
बेवफा पति का सच सामने लाना पत्नी को पड़ा महंगा, जाना पड़ा जेल

नई दिल्ली। सऊदी अरब में एक महिला को अपने धोखेबाज पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। महिला को अपनी इस गलती के लिए जेल की हवा खानी पड़ी।

अंतराष्ट्रीय मीडिया में आई खबर के मुताबिक सऊदी अरब में रहने वाली एक महिला ने एक वीडियो यू ट्यूब पर डाल दिया जिसमें उसका पति घरेलू नौकरानी के साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहा है। खुफिया कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि महिला का पति रसोईघर में नौकरानी को जबरदस्ती पकड़ने और उसे चूमने की कोशिश कर रहा है। वहीं नौकरानी खुद को बचाने की कोशिश कर रही है।

इस वीडियो के साथ महिला ने कैप्शन में लिखा, 'इस पति के लिए कम-से-कम सजा उसे बेइज्जत करना ही है।' जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

सऊदी के कानून के मुताबिक अब इस महिला पर अपने पति को धोखा देने के जुर्म में एक साल तक की जेल और करीब 5 लाख सऊदी रियाल का जुर्माना लगाया जा सकता है। सऊदी अरब के आईटी कानून के मुताबिक मोबाइल कैमरे या किसी दूसरी तकनीक के जरिए फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने की सख्त मनाही है और यह मानहानि के दायरे में आता है।

chat bot
आपका साथी