भूकंप से फिर डोली नेपाल की धरती, 5.6 थी तीव्रता

नेपाल सोलूखुंबू में आज सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2016 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2016 04:49 PM (IST)
भूकंप से फिर डोली नेपाल की धरती, 5.6 थी तीव्रता

काठमांडू, प्रेट्र। नेपाल की धरती एक बार फिर डोल उठी। सोमवार को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई। राजधानी काठमांडू के अलावा देश के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 150 किमी दूर एवरेस्ट क्षेत्र के पास सोलूखुम्बू जिले में रहा। इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। भूकंप के झटकों को काठमांडू के लोगों ने भी महसूस किया। गौरतलब है कि नेपाल पिछले साल अप्रैल में आए विनाशकारी भूकंप से अभी तक उबर नहीं पाया गया है। इसमें नौ हजार से अधिक लोग मार गए थे। अप्रैल, 2015 के उस विनाशकारी भूकंप के बाद से चार या उससे अधिक तीव्रता के झटके लगातार लगते आ रहे हैं। अब तक 475 बार भूकंप के झटके लग चुके हैं।
चीन में निकाले गए 350 लोग

बीजिंग : चीन के भूकंप प्रभावित शिनजियांग प्रांत के आक्तो काउंटी से सेना के जवानों ने 350 लोगों को निकाल लिया है। इस क्षेत्र में पिछले हफ्ते 6.7 तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और कई घर क्षतिग्रस्त हुए थे।

चीन, ताजिकिस्तान सीमा पर भूकंप में एक की मौत, कई मकान तबाह

chat bot
आपका साथी