इराक में आइएस के आत्मघाती हमले, 35 लोगों की मौत

ब्रिगेडियर जनरल साद मान ने बताया कि बगदाद में आत्मघाती कार बम हमलावरों ने एक जांच चौकी के पास हमला किया।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 20 May 2017 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 20 May 2017 08:46 PM (IST)
इराक में आइएस के आत्मघाती हमले, 35 लोगों की मौत
इराक में आइएस के आत्मघाती हमले, 35 लोगों की मौत

बगदाद, एएफपी। इराक की राजधानी बगदाद और दक्षिणी शहर बसरा में आत्मघाती हमले में 35 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। हमले शुक्रवार की रात किए गए।

ब्रिगेडियर जनरल साद मान ने बताया कि बगदाद में आत्मघाती कार बम हमलावरों ने एक जांच चौकी के पास हमला किया। 24 लोगों की मौत हो गई। 20 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि दूसरे ने खुद को कार के साथ उड़ा लिया।

बसरा शहर के बाहरी इलाके में एक नाके के पास आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन के साथ खुद को उड़ा लिया। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। 30 अन्य घायल हो गए। यहां भी सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इराकी सेना आइएस आतंकियों को उनके गढ़ मोसुल से खदेड़ने के बेहद करीब है। तिरकित, रमादी और फलुज्जा पर नियंत्रण हासिल करने के बाद सेना ने अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन और कबायली व कुर्द लड़ाकों की मदद से अक्टूबर में मोसुल में अभियान शुरू किया था।

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेजता था सूचना

chat bot
आपका साथी