Move to Jagran APP

Amit Shah: 'अगर इंडी गठबंधन जीता तो...', प्रधानमंत्री पद को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आइएनडीआइए जीते ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन अगर वे जीतते हैं तो प्रधानमंत्री का चेहरा कौन है? क्या एक-एक साल के प्रधानमंत्री बनाएंगे। एक साल शरद पवार एक साल लालू एक साल स्टालिन एक साल ममता बनर्जी और जो कुछ बचा हुआ समय होगा राहुल बाबा को बनाया जाएगा। क्या ऐसा नेतृत्व देश को मजबूत कर सकता है।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 30 Apr 2024 03:15 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:15 PM (IST)
'अगर इंडी गठबंधन जीता तो...', प्रधानमंत्री पद को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

जागरण टीम, पटना। Amit Shah On I.N.D.I.A केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा में विपक्षियों के परिवारवाद से लेकर भ्रष्टाचार पर हमला बोला। आइएनडीआइए में पीएम की रेस में कितने नेता हैं और उसमें राहुल गांधी सबसे पीछे हैं, अपने भाषण में यह बात कहते हुए, उस गठबंधन की हकीकत बताई।

loksabha election banner

गृहमंत्री ने कहा कि आइएनडीआइए जीते ऐसा होने वाला नहीं है, लेकिन अगर वे जीतते हैं तो प्रधानमंत्री का चेहरा कौन है? क्या एक-एक साल के प्रधानमंत्री बनाएंगे। एक साल शरद पवार, एक साल लालू, एक साल स्टालिन, एक साल ममता बनर्जी और जो कुछ बचा हुआ समय होगा राहुल बाबा को बनाया जाएगा। क्या ऐसा नेतृत्व देश को मजबूत कर सकता है।

'नरेंद्र मोदी की जीत निश्चित है'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत निश्चित है। उनको तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार में जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरुआत करना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को मधुबनी के झंझारपुर से एनडीए के जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल और बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

'बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार'

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता खरगे कहते हैं कि राजस्थान और बिहार का कश्मीर से क्या लेना-देना। खरगे साहब को कहना चाहता हूं कि कश्मीर के लिए बिहार का बच्चा-बच्चा अपनी जान देने के लिए तैयार है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है। लालू भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पिछड़ा वर्ग विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठे हैं।

उन्होंने कहा, मंडल कमीशन के कारण जो आरक्षण मिला, वो 1957 में ही मिल जाता, लेकिन काका साहब कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट कांग्रेस ने रोककर रखी। उसने मंडल कमीशन का विरोध किया। राम मंदिर मामले को लटकाते रहे। मोदी जी ने पांच साल में केस भी जीता, मंदिर भी बना। कांग्रेस को प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया गया, मगर तुष्टिकरण के लिए उन्होंने बहिष्कार किया।

'लालू के जीवन का लक्ष्य है...'

अमित शाह ने आगे कहा कि लालू के जीवन का लक्ष्य है बेटे को मुख्यमंत्री बनाना और सोनिया गांधी के बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना। कम्युनिस्ट पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कम्युनिस्टों के कारण ही खाद कारखाना बंद हो गया था, रिफाइनरी बंद होने के कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन सांसद सह मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से फिर से चालू हो गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election: परिसीमन के बाद बनीं दस सीटें, आठ पर नहीं खुला महागठबंधन का खाता

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने तैयार की नई रणनीति, JDU नेताओं को दिया ये टास्क; सियासी पारा हाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.