जर्मन ग्रां प्रि बैडमिंटनः क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधू

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू गुरुवार को यहां जर्मन ग्रां प्रि गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप भी प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 03 Mar 2016 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 03 Mar 2016 11:49 PM (IST)
जर्मन ग्रां प्रि बैडमिंटनः क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधू

मुलहेम (जर्मनी)। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू गुरुवार को यहां जर्मन ग्रां प्रि गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप भी प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

आरडब्ल्यूई स्पोर्ट हॉल में चल रहे टूर्नामेंट में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने एकतरफा मैच में कनाडा की मिशेल ली को 21-9, 21-17 से हराया। सातवीं वरीय सिंधू का अगला मुकाबला चौथी वरीय वांग झियान से होना है।

पुरुष सिंगल्स में विश्व के दसवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को नीदरलैंड्स के एरिक मेइज्स को हराने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। श्रीकांत ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में मेइज्स को 15-21, 21-6, 21-16 से हराया। छठी वरीय भारतीय खिलाड़ी की अब अगले दौर में विश्व के नंबर 16 और 12वें वरीय हांगकांग के एनके लांग एंगस से भिड़ंत होगी।

दूसरे कोर्ट पर राष्ट्रमंडल चैंपियन कश्यप को आयरलैंड के जोशुआ मैगी को हराने में जरा भी दिक्कत नहीं हुई। 11वें वरीय भारतीय शटलर ने क्वालीफायर मैगी को 21-12, 21-11 से हराया। चोट के बाद वापसी कर रहे कश्यप क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अब आठवें वरीय कोरिया के सून वॉन हो से भिड़ेंगे।

इस बीच, युवा भारतीय शटलर समीर वर्मा का पुरुष सिंगल्स में अभियान समाप्त हो गया। उन्हें 15वें वरीय कोरिया के ली डांग कियू ने 8-21, 21-19, 21-19 से हराया। पुरुष डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी इंग्लैंड के मा‌र्क्स एलिस और क्रिस लैंग्रिज पर अपनी श्रेष्ठता साबित करने में सफल रही। मनु और सुमित ने मा‌र्क्स और क्रिस को 21-16, 19-21, 21-17 से पराजित किया। अब उनका मुकाबला चीनी ताइपे के ली शेंग म्यू और साई चिया सिन से होगा।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी