फाइनल में साइना-कैरोलीना की भिड़ंत संभव

भारत की साइना नेहवाल और विश्व चैंपियन कैरोलीना मारिन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के फाइनल की तरह यहां 24 मार्च से शुरू हो रही इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में भी आमने-सामने हो सकती हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2015 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2015 12:35 AM (IST)
फाइनल में साइना-कैरोलीना की भिड़ंत संभव

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। भारत की साइना नेहवाल और विश्व चैंपियन कैरोलीना मारिन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के फाइनल की तरह यहां 24 मार्च से शुरू हो रही इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में भी आमने-सामने हो सकती हैं।

इन दोनों स्टार खिलाडि़यों को पहली और दूसरी वरीयता दी गई है। साइना और कैरोलीन इस साल दो टूर्नामेंटों के फाइनल में भिड़ चुकी हैं। साइना ने जहां सैयद मोदी ग्रां प्रि गोल्ड के फाइनल में जीत दर्ज की थी। वहीं, आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में कैरोलीना ने बाजी मारी।

साइना और कैरोलीना को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में खास परेशानी नहीं होनी चाहिए। साइना को अंतिम आठ के मुकाबले में चीनी ताइपे की पाइ यू पो, जबकि कैरोलीना को जापान की छठी वरीय ओकुहारा नोजोमी से भिड़ना पड़ सकता है।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पहले दौर में क्वालीफायर से खेलना होगा जबकि दूसरे दौर में उनका सामना राष्ट्रीय चैंपियन जी रूतविका शिवानी से हो सकता है। कैरोलीना अपने अभियान की शुरुआत भारत की रितुपर्णा दास के खिलाफ करेंगी। ं।

पुरुष सिंगल्स में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद और दूसरे वरीय किदांबी श्रीकांत की राह आसान नहीं होगी। उन्हें पहले दौर में थाइलैंड के तेनोंगसाक सेनसोमबूनसुक का सामना करना है। तीसरे वरीय और पांच बार के विश्व चैंपियन लिन डेन को ऊपरी हाफ में रखा गया है। वह अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे के जू वेई वेंग के खिलाफ करेंगे।

शीर्ष वरीय यान ओ योर्गेनसन को पहले दौर में जापान के सो ससाकी का सामना करना है, जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता पी. कश्यप पहले दौर में चीनी ताइपे के सु जेन हाओ से भिड़ेंगे। इंडोनेशिया ग्रांप्रि गोल्ड के विजेता एचएस प्रणय की भिड़ंत पहले दौर में इजरायल के मिशा जिल्बरमैन से होगी।

पुरुष डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की राष्ट्रीय चैंपियन जोड़ी का सामना पहले दौर में केनिची हयाकावा और हिरोयुकी एंडो की जापान की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा। महिला डबल्स में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जोड़ी पहले दौर में ओयु डोंगनी और शियाओहान यू की चीन की छठी वरीय जोड़ी से भिड़ेगी।

chat bot
आपका साथी