साइना, श्रीकांत और प्रणॉय बाहर, सिर्फ कश्यप को मिली जीत

कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन परुपल्ली कश्यप जापान ओपन में आज एक जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय साबित हुए। इसके अलावा स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और प्रणॉय को शुरुआती हार के साथ ही इस सुपर सीरीज टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2015 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2015 07:02 PM (IST)
साइना, श्रीकांत और प्रणॉय बाहर, सिर्फ कश्यप को मिली जीत

टोक्यो। कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन परुपल्ली कश्यप जापान ओपन में आज एक जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय साबित हुए। इसके अलावा स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और प्रणॉय को शुरुआती हार के साथ ही इस सुपर सीरीज टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इससे पहले पीवी सिंधू पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो चुकी हैं।

गैर वरीय कश्यप ने पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में हमवतन श्रीकांत को 21-11, 21-19 से मात दी। ये मुकाबला 45 मिनट तक चला। अब कश्यप का अगला मुकाबला कल छठी वरीयता प्राप्त चीनी तेइपे के खिलाड़ी चोउ टाइन चेन से होगा। चोउ टेन के खिलाफ इससे पहले कश्यप ने तीन मैच खेले हैं जिसमें कश्यप दो मैच जीतने में सफल रहे थे जबकि एक में उनको हार का सामना करना पड़ा था।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आज का दिन भारतीय स्टार शटलर व विश्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल के लिए बेहद खराब साबित हुआ। महिलाओं के सिंगल्स वर्ग में साइना को स्थानीय खिलाड़ी मिनात्सु मितानी ने 21-13, 21-16 से मात दी। वहीं, पुरुषों के एक अन्य सिंगल्स मुकाबले में भारत के एचएस.प्रणॉय को भी निराशा हाथ लगी और उनको कोरिया के ली डॉन्ग कियुन ने 21-9, 21-16 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी